मेरा नाम सौरभ कुमार है, मैंने कानून (LL.B) की पढाई के साथ ही साथ MBA (फाइनेंस और एकाउंट्स ) में डिग्री प्राप्त की हैं | मैंने इस वेबसाइट को उन लोगो के लिए बनाया है जिनको हिंदी में जानकारी जो की उनके हित में खासकर की कानून और समाज तथा जनहित से जुड़ी हुई विशेषकर उनके कानूनी अधिकार व जनसामान्य से जुड़ी हुई प्रदान कर सकूँ वो भी बहुत ही सरल हिंदी भाषा में |
मुझे कानून ,फाइनेंस और सामान्य जनहित जानकारी में हो रहे नित नए बदलावों से अपडेट रहना पसंद है, और उनपर लिखना भी |
हमें पूर्ण विश्वास है कि हम हिंदी भाषी पाठकों की ज़रूरतों पर खरे उतरेंगे और नित नए रोचक लेखों को आपकी सेवा में प्रस्तुत करेंगे।